हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: निर्विरोध जिला परिषद की चेयरपर्सन चुनी गईं शशि बाला - रेवाड़ी जिला परिषद चुनाव शशि बाला जीती

रेवाड़ी के जिला परिषद चुनाव में शशि बाला ने एकतरफा जीत हासिल की है. चुनाव में कुल 18 में से 14 पार्षद उपस्थित हुए थे, जिसमें सभी ने शशि बाला के नाम पर मुहर लगा दी.

shashi Bala won district council election in rewari
शशि बाला

By

Published : Jan 29, 2020, 7:55 PM IST

रेवाड़ी:जिले परिषद की चुनाव में शशि बाला ने एकतरफा जीत हासिल की है. शशि बाला निर्विरोध चुनी गई है. उनके सामने कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं थी. आपको बता दें कि जिला परिषद प्रमुख मंजू बाला के इस्तीफा देने के बाद कुर्सी खाली थी.

शशि बाला ने जीता जिला परिषद का चुनाव

इस खाली हुई कुर्सी को लेकर चर्चा भी चल रही थी. इस गहमागहमी के बाद नए जिला प्रमुख का चुनाव हुआ, जिसमें वार्ड नंबर 10 से जिला पार्षद शशि बाला को सर्वसम्मति से जिला प्रमुख चुना गया. चुनाव अधिकारी एडीसी राहुल हुड्डा की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला सचिवालय सभागार में हुए. चुनाव में कुल 18 में से 14 पार्षद उपस्थित हुए इससे पूर्व सभी मौजूद पार्षद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निवास पर पहुंचे थे.

निर्विरोध जिला परिषद की चेयरपर्सन चुनी गईं शशि बाला, देखें वीडियो

निर्विरोध चुनी गईं शशि बाला

आज पहुंचे पार्षदों में से सिर्फ शशिबाला को छोड़ किसी भी पार्षद ने जिला प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर नामांकन नहीं किया. जिसके चलते सभी मौजूद 14 पार्षदों ने निर्विरोध शशिबाला को ही जिला प्रमुख चुन लिया.

ये भी जाने- पानीपतः दिल्ली के विकास को लेकर कुमारी सैलजा का केजरीवाल पर वार

आपको बता दें कि राव खेमे में 8 पुराने और दूसरे खेमे में शामिल पांच जिला पार्षदों के साथ ही खुद मंजू बाला भी दिल्ली गए दल में शामिल थी. यहां नया जिला प्रमुख बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई थी, लेकिन उस वक्त राव ने किसी भी पार्षद के नाम पर मुहर नहीं लगाई थी. आपको यह भी बता दें कि जनवरी 2016 में हुए जिला परिषद के चुनाव के दौरान मंजू बाला चेयर पर्सन बनी थी, लेकिन भारी विरोध के चलते मंजू बाला ने खुद ही इस पद से 24 दिसंबर को त्यागपत्र दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details