हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: नवनियुक्त जिला प्रमुख शशि बाला ने ली शपथ, राव इंद्रजीत का जताया आभार - Rewari District Council head

शशि बाला ने कहा कि आज उन्हें इस कुर्सी पर बैठने का जो सौभाग्य मिला है उसके लिए वो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की आभारी हैं.

Shashi Bala become Chairperson of Zilla Parishad Rewari
शशि बाला, नवनियुक्त जिला प्रमुख

By

Published : Feb 6, 2020, 8:39 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिला परिषद प्रमुख मंजू बाला द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद नई चुनी गईं जिला परिषद प्रमुख शशि बाला ने बुधवार को शपथ ली. जिला उपायुक्त जितेंद्र सिंह ने शशि बाला को जिला सचिवालय में जिला पार्षदों की मौजूदगी में शपथ दिलाई.

इस मौके पर नवनियुक्त जिला परिषद प्रमुख शशि बाला ने कहा कि आज उन्हें इस कुर्सी पर बैठने का जो सौभाग्य मिला है. उसके लिए वो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की आभारी हैं और भविष्य में प्रदेश सरकार के सबका साथ सबका विकास वाले नारे को साकार करते हुए सभी जिला पार्षदों को साथ लेकर समान रूप से विकास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

नवनियुक्त जिला प्रमुख शशि बाला ने ली शपथ

आपको बता दें कि जनवरी 2016 में हुए जिला परिषद के चुनाव के दौरान मंजू बाला चेयरपर्सन बनी थीं लेकिन भारी विरोध के चलते मंजू बाला ने खुद ही 24 दिसंबर को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था. जिसके बाद बीते सप्ताह शशि बाला को सर्वसम्मति चुना गया था.

ये भी पढ़ें- धर्म भ्रष्ट किए बिना टेस्ट करना चाहते हैं नॉन वेज तो पहुंच जाएं सूरजकुंड मेला!

ABOUT THE AUTHOR

...view details