हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी जंक्शन पर तैनात किए गए 25 स्पेशल कमांडो के प्लाटून, ऐसे रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर - rewari news

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन में स्पेशल फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 25 स्पेशल कमांडो की प्लाटून रेलवे जंक्शन पर आई है, RPF कमांडो की यह प्लाटून जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर दीवाली तक तैनात रहेगी.

रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए 25 स्पेशल कमांडो के प्लाटून

By

Published : Sep 26, 2019, 1:09 PM IST

रेवाड़ी:रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. अब जंक्शन की सुरक्षा का जिम्मा RPF के स्पेशल कमांडों की प्लाटून ने संभाल लिया है. ये कमांडो दीवाली तक स्टेशन पर ही तैनात रहेंगे और चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे.

रेवाड़ी जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
12 सितंबर को रोहतक स्टेशन अधीक्षक को एक चिठ्ठी मिली थी. इस चिठ्ठी में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से रेवाड़ी जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस धमकी के बाद से जंक्शन की सुरक्षा को लेकर इंतजाम शुरू कर दिए गए थे.

देखें कैसे स्पेशल कमांडो के प्लाटून रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर

25 स्पेशल कमांडो की प्लाटून करेगी निगरानी
अब 25 स्पेशल कमांडो की प्लाटून रेलवे जंक्शन पर आई है. RPF कमांडो की ये प्लाटून जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर दीवाली तक तैनात रहेगी. रेवाड़ी जंक्शन काफी बड़ा होने के साथ ही यहां रोजाना करीबन 80 हजार लोग अपना सफर तय करते हैं. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से न पूरा स्टाफ जीआरपी के पास है और न आरपीएफ के पास. स्टेशन के चारों तरफ अनऑथराइज्ड रास्ते बने हुए हैं, जो यहां सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक मानी जा रही है. स्टेशन पर लगे सीससीटीवी कैमरों की गुणवत्ता भी दुरुस्त नहीं है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: अब लश्कर-ए-तैयबा ने दी रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी

2014 में रेवाड़ी जंक्शन से बरामद हुआ था बम
साथ ही आपको बता दें कि साल 2014 में रेवाड़ी जंक्शन पर बम बरामद हो चुका है और अलग-अलग जगह मिलने वाले धमकी भरे पत्रों में रेवाड़ी जंक्शन का नाम शामिल रहता है. ऐसे में जरूरी है कि स्टेशन पर सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details