रेवाड़ीः औद्योगिक कस्बा बावल की एक कंपनी में चोरी की (Scrap theft in Rewari) वारदात सामने आई है. चोरी की ये वारदात राजनंदनी मेटल लिमिटेड में हुई जहां से 500 किलोग्राम स्क्रैप चोरी हो गया है. चोरी की वारदात को कंपनी में ही काम करने वाले 6 कर्मचारियों ने अंजाम दिया है. कंपनी के एचआर की शिकायत पर कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस को दी शिकायत में कंपनी के एचआर महेन्द्र सिंह ने बताया है कि जब स्क्रैप का स्टॉक चैक किया तो उसमें 5 किंव्टल स्क्रैप कम मिला. एचआर ने स्क्रैप चोरी (scrap theft in rewari company) के आरोप कंपनी के ही छह कर्मचारियों के खिलाफ लगाये हैं. आरोपियों में उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर निवासी आकाश मौर्या, अलवर के शाहजहांपुर निवासी सुनील चौहान, यमुनानगर निवासी सुनील कुमार, कैथल निवासी आनन्द, मुनेश व सिक्योरिटी गार्ड अरुण कुमार के नाम शामिल हैं.
रेवाड़ी में स्क्रैप चोरी, कंपनी के छह कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज - scrap theft in rewari
ओद्योगिक कस्बा बावल की एक कंपनी में चोरी (Scrap theft in Rewari) की वारदात सामने आई है. चोरी की ये वारदात राजनंदनी मेटल लिमिटेड में हुई जहां से 500 किलोग्राम स्क्रेप चोरी हो गया है. चोरी के आरोप कंपनी में ही काम करने वाले 6 कर्मचारियों पर लगे हैं.
![रेवाड़ी में स्क्रैप चोरी, कंपनी के छह कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज Scrap theft in Rewari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16263435-507-16263435-1662103548436.jpg)
उन्होंने कहा कि स्क्रैप की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. एचआर ने बताया कि सभी आरोपी रात के वक्त स्क्रैप चोरी करते थे और फिर उसे बाहर महंगे दाम पर बेचते थे. कंपनी की शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार लिया जाएगा.
चोरी की ये वारदात बावल के आईएमटी स्थित राजनंदनी मेटल लिमिटेड कंपनी में (theft in bawal company) हुई है. कंपनी एचआर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कंपनी के ही कुछ कर्मचारी रात को प्लांट से स्क्रैप चोरी करते हैं. जानकारी मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन ने स्टॉक को चैक कराने का निर्णय लिया जिसमें चोरी की बात सामने आई है. पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद चोरी की पुष्टि हो पायेगी.