रेवाड़ी: हरियाणा में एक बार फिर से 9वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है, लेकिन वही छात्र स्कूल में प्रवेश कर सकते हैं. जिनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई हो. स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र न होने के कारण स्कूल में छात्रों की संख्या कम देखने को मिल रही है.
9वीं और 11वीं छात्रों के लिए फिर से खुले स्कूल
बता दें कि हरियाणा में स्कूल खुलने के बाद कोरोना ने स्कूलों में दस्तक दी और रेवाड़ी में 72 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद एक बार स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था लेकिन अब हालात सुधरने के बाद फिर से 9वीं और 11वीं की कक्षाएं लगना शुरू हो गई है. हरियाणा शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी छात्रों को स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र लाने के बाद ही स्कूल में एंट्री मिलेगी.
स्कूल में प्रवेश करने से पहले मेन गेट पर सैनिटाइज और मास्क की सुविधा भी स्कूल प्रशासन द्वारा की जा रही है. सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंस में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है. स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के चलते पहले दिन 9वी और 11वीं के कम संख्या में ही विद्यार्थी स्कूल पहुंचे. वहीं दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पिछले सप्ताह स्कूलों में आने की अनुमति मिल गई थी.