हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

9वीं और 11वीं के लिए भी खुले स्कूल, कोरोना जांच न होने के कारण कम आए छात्र - रेवाड़ी स्कूल ओपन

हरियाणा में 10वीं और 12वीं के छात्रों के अलावा 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं. स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र न होने के कारण स्कूल में छात्रों की संख्या कम देखने को मिल रही है.

schools-open-for-9th-and-11th-class-in-rewari
schools-open-for-9th-and-11th-class-in-rewari

By

Published : Dec 23, 2020, 1:44 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में एक बार फिर से 9वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है, लेकिन वही छात्र स्कूल में प्रवेश कर सकते हैं. जिनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई हो. स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र न होने के कारण स्कूल में छात्रों की संख्या कम देखने को मिल रही है.

9वीं और 11वीं छात्रों के लिए फिर से खुले स्कूल

बता दें कि हरियाणा में स्कूल खुलने के बाद कोरोना ने स्कूलों में दस्तक दी और रेवाड़ी में 72 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद एक बार स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था लेकिन अब हालात सुधरने के बाद फिर से 9वीं और 11वीं की कक्षाएं लगना शुरू हो गई है. हरियाणा शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी छात्रों को स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र लाने के बाद ही स्कूल में एंट्री मिलेगी.

स्कूल में प्रवेश करने से पहले मेन गेट पर सैनिटाइज और मास्क की सुविधा भी स्कूल प्रशासन द्वारा की जा रही है. सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंस में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है. स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के चलते पहले दिन 9वी और 11वीं के कम संख्या में ही विद्यार्थी स्कूल पहुंचे. वहीं दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पिछले सप्ताह स्कूलों में आने की अनुमति मिल गई थी.

हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों और अध्यापकों के लिए ये गाइडलाइन जारी की है-

  • छात्रों को स्कूल में आने के लिए अभिभावकों की अनुमति लेनी जरूरी होगी.
  • बच्चों को स्कूल में आने से पहले स्वास्थ्य रिपोर्ट लानी होगी.
  • स्वास्थ्य रिपोर्ट जमा करवाने के बाद ही स्कूल में एंट्री मिलेगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए एक डेस्क पर एक ही छात्र बैठेगा.
  • इसके अलावा अध्यापकों को लिए आरोग्य सेतू ऐप का प्रयोग करना अनिवार्य होगा
  • सभी का मास्क पहनना होगा.

ये भी पढ़ें- कैथल: सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों पर लगाया गया रिफ्लेक्टर टेप

पहले छात्र मिले पॉजिटिव

नवंबर महीने में जिले में 72 से अधिक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सरकार की ओर से स्कूलों को बंद कर दिया गया था. 24 दिन स्कूल बंद रहने के बाद 14 दिसंबर को फिर से खोलने के लिए सरकार की ओर से आदेश दिए गए थे. जिसमें पहले 10वीं व 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों को अनुमति दी गई थी. वहीं अब 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अनुमति दे दी गई है. विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के लिए अभिभावकों की सहमति भी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details