हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गाइडलाइंस का इंतजार: रेवाड़ी में एक भी स्कूल फुल टाइम नहीं खुला

रेवाड़ी जिले में 15 अक्टूबर के बाद से छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक स्कूल नहीं खुले. अभी भी सिर्फ 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र ही आंशिक रूप से स्कूल जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधन को शिक्षा विभाग की तरफ से नियमित रूप से स्कूल खोलने के लिए कोई आदेश नहीं दिए गए.

school not opened in rewari district
school not opened in rewari district

By

Published : Oct 16, 2020, 3:51 PM IST

रेवाड़ी: जिले में 15 अक्टूबर के बाद भी छठी कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं नहीं शुरू हुईं. स्कूल प्रबंधन को शिक्षा विभाग की तरफ से नियमित रूप से स्कूल खोलने के लिए कोई आदेश नहीं दिए गए. हालांकि, ये कहा जा रहा था कि 15 अक्टूबर से हरियाणा में छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक स्कूल खोले जाएंगे, लेकिन कई जिलों में अभी भी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ही चल रही हैं और वो भी आंशिक रूप से.

'शिक्षा विभाग ने से मिला कोई आदेश'

स्कूल के प्रिंसिपल से जब इस बारे में पूछा गया कि 15 अक्टूबर से स्कूल क्यों नहीं खोले गए, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि शिक्षा विभाग ने ऐसे कोई लिखित आदेश नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि ये बात सुनी जरूर थी कि 15 अक्टूबर से छठी से लेकर 12वीं तक के छात्रों को नियमित रूप से बुलाया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा कोई आदेश उनको नहीं मिला है.

रेवाड़ी में एक भी स्कूल फुल टाइम नहीं खुला, देखें वीडियो

रेवाड़ी के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी प्राथमिक पाठशाला की छात्राओं ने बताया कि उन्हें स्कूल आकर बेहद खुशी होती है. उन्होंने कहा कि घर पर ऑनलाइन क्लास चल रही हैं, लेकिन घर पर पढ़ने का माहौल नहीं होता. ऑनलाइन क्लास में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सिलेबस भी समय पर पूरा नहीं होता.

ये भी पढ़ें-गाइडलाइन नहीं मिलने की वजह से करनाल में नहीं खुला एक भी स्कूल

संगीत की छात्रा सलोनी के अनुसार घर पर अभ्यास ठीक से नहीं कर पा रहा था. अब स्कूल में पिछले 6 महीनों की कमी पूरी हो रही है. इसके लिए मुझे कुछ समय पहले ही स्कूल आना पड़ता है. लेकिन अब अभ्यास ठीक से हो रहा है. घर पर ऑनलाइन तरीके से संगीत का अभ्यास करना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details