हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ ने रेवाड़ी में किया प्रदर्शन - sarva karmchari sangh protest privatization rewari

रेवाड़ी में सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार पर सरकारी संस्थानों का निजीकरण करने का आरोप लगाया. साथ ही 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल करने की चेतावनी दी.

sarva karmchari sangh protest against privatization in rewari
निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ ने रेवाड़ी में किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2020, 4:44 PM IST

रेवाड़ी:सरकारी विभागों के निजीकरण व कृषि कानूनों का किसानों और कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर पूरे हरियाणा में विभिन्न संगठन 5 नवंबर को प्रदर्शन और चक्का जाम कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी में भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने बताया कि आने वाले 26 नवंबर को कृषि कानूनों और निजीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर सभी संगठन एक होकर देशव्यापी हड़ताल करेंगे.

रेवाड़ी में ये प्रदर्शन सर्व कर्मचारी संघ के द्वारा किया गया. जहां सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा.

निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ ने रेवाड़ी में किया प्रदर्शन

इस संबंध में सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान धनराज ने बताया कि सरकार कोरोना के आड़ में सरकारी विभागों को बेच रही है. साथ ही उनकी लंबित मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जबकि इसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ बार-बार सरकार से गुहार लगा चुका है, लेकिन फिर भी सरकार उनकी बातों को अनसुना कर रही है.

सर्व कर्मचारी संघ की मांगें-

उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना जो सरकार लागू कर रही है. उसे ना करके पुरानी पेंशन योजना ही लागू करे. ताकि कर्मचारियों को उनका हित मिल सके. वहीं अस्थाई कर्मचारियों को सरकार स्थाई करे. ताकि कर्मचारी को उसकी मेहनत की पूरी तनख्वाह मिल सके. सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान ने कहा कि आने वाले 26 नवंबर को कृषि कानूनों और निजीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर सभी संगठन एक होकर देशव्यापी हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा पुलिस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को उम्र में 5 साल की छूट- सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details