रेवाड़ी:सरकारी विभागों के निजीकरण व कृषि कानूनों का किसानों और कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर पूरे हरियाणा में विभिन्न संगठन 5 नवंबर को प्रदर्शन और चक्का जाम कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी में भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने बताया कि आने वाले 26 नवंबर को कृषि कानूनों और निजीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर सभी संगठन एक होकर देशव्यापी हड़ताल करेंगे.
रेवाड़ी में ये प्रदर्शन सर्व कर्मचारी संघ के द्वारा किया गया. जहां सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा.
इस संबंध में सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान धनराज ने बताया कि सरकार कोरोना के आड़ में सरकारी विभागों को बेच रही है. साथ ही उनकी लंबित मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जबकि इसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ बार-बार सरकार से गुहार लगा चुका है, लेकिन फिर भी सरकार उनकी बातों को अनसुना कर रही है.