हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में लगी सैनिटाइजर टनल मशीन - rewari lisana polytechnic college

पॉलिटैक्निक कॉलेज के फैकल्टी स्टाफ ने कोरोना से बचाव के लिए एक टनल मशीन तैयार की है. पॉलिटैक्निकल निदेशालय ने इसे मंजूरी भी दे दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Sanitizer Tunnel Machine installed at Civil Hospital, Rewari
Sanitizer Tunnel Machine installed at Civil Hospital, Rewari

By

Published : Apr 10, 2020, 7:36 PM IST

रेवाड़ी:लिसाना गांव स्थित पॉलिटैक्निक कॉलेज के फैकल्टी स्टाफ ने कोरोना से बचाव के लिए एक हट मशीन तैयार की है. पॉलिटैक्निकल निदेशालय ने इसे मंजूरी देते हुए हरियाणा सिविल सचिवालय और नागरिक अस्पातल के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है.

मात्र 15 हजार रुपये की लागत वाली इस हट मशीन की छत पर 20-20 लीटर के टैंक लगाए गए हैं, जिसमें खास केमिकल डाला जाएगा. सिविल सचिवालय में निजी कामों से आने वाले लोगों और ड्यूटी कर्मचारियों को इस मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा.

मशीन में लगे फुट रेस्ट पर पांव रखते ही व्यक्ति सैनिटाइज हो जाएगा, जिससे ये कोरोना बचाव में काफी सहायक साबित होगी. पॉलिटैक्निक कॉलेज लिसाना का ये एक बिल्कुल नया प्रयास है.

आपको बता दें की इस टनल मशीन को रेवाड़ी के गांव लिसान स्थित पॉलिटैक्निक कॉलेज के फैकल्टी स्टाफ द्वारा तैयार किया गया है और इस टनल मशीन में एंट्री करने से पहले एक सैनिटाइजर बोतल लगी हुई है जिससे शख्स अपने हाथों को सैनिटाइज करके टनल मशीन में प्रवेश करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details