रेवाड़ी:लिसाना गांव स्थित पॉलिटैक्निक कॉलेज के फैकल्टी स्टाफ ने कोरोना से बचाव के लिए एक हट मशीन तैयार की है. पॉलिटैक्निकल निदेशालय ने इसे मंजूरी देते हुए हरियाणा सिविल सचिवालय और नागरिक अस्पातल के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है.
मात्र 15 हजार रुपये की लागत वाली इस हट मशीन की छत पर 20-20 लीटर के टैंक लगाए गए हैं, जिसमें खास केमिकल डाला जाएगा. सिविल सचिवालय में निजी कामों से आने वाले लोगों और ड्यूटी कर्मचारियों को इस मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा.