रेवाड़ी: जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को ट्रामा सेंटर के नजदीक बने वन स्टॉप सेंटर (सखी) का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) योजना का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं की मदद करना है. सरकार ने विभिन्न प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए प्रदेशभर में सखी सेंटर खोले हैं. पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे एकत्रित कर समर्थन और सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें:प्रदूषण से हर साल उत्तर भारत में बिगड़ रहे हैं हालात, लोगों की 7 साल तक घटी उम्र
वन स्टॉप सेंटर का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
डीसी के मुताबिक वन स्टॉप सेंटर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को जागरूक करने और साथ ही हेल्प लाइन नंबर्स 181 और 1091 की जानकारी महिलाओं को उपलब्ध कराए जाने निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में महिला शिकायत दर्ज कर सके और प्रशासन द्वारा महिला की मदद की जा सके.
सेंटर में दी जाएगी ये सुविधाएं
सखी सेंटर में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को एक फोन कॉल पर मदद, पीड़ित महिलाओं के लिए मेडिकल जांच इलाज की व्यवस्था, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराने व आपात स्थिति में रहने-खाने और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और सेंटर में कानूनी सलाह के लिए वकील की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही पीड़ित महिला एवं बालिका को मनोवैज्ञानिक परामर्श और काउंसिलिंग की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:सरकार ने तय की सब्जियों की MSP, मटर अब बिकेगा कम से कम 1100 रुपये क्विंटल