रेवाड़ी: देश में ऑक्सीजन की कमी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल में मरीज एक-एक सांस के लिए तड़प रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके परिजन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. हालत ये हो चुकी है ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अब लूट तक मचने लगी है.
ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल के बाहर. जहां ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी के आते ही उसपर मरीजों के परिजन टूट पड़े. परिजनों में ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की होड़ सी मच गई.
ये भी पढ़िए:ऑक्सीजन के लिए फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन का इंतजार करते रहे अधिकारी, इतने में चार लोगों ने गंवा दी जान
बता दें कि इस निजी अस्पताल में चार मरीजों की ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मौत भी हुई है और अब भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से 114 मरीजों की जान दाव पर है. अगर वक्त रहते ऑक्सीजन नहीं नहीं पहुंची तो कुछ भी हो सकता है. अस्पताल प्रबंधक के अनुसार 20 सिलेंडर 1 घंटे ही चलते हैं. अब उन्हें 1 घंटे के बाद और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी, इसलिए प्रशासन समय रहते ऑक्सीजन पहुंचाए ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके.