हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेढ़ साल से लापता नाबालिग लड़की बरामद, बंधक बनाकर रखने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार - Haryana Hindi News

Rewari Crime News: रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस (Rewari police found missing girl) ने 16 माह बाद गुरुवार को प्राणपुरा पावटी गांव से बरामद किया है.

रेवाड़ी पुलिस ने बाप बेटे को किया गिरफ्तार
रेवाड़ी पुलिस को मिली लापता लड़की

By

Published : Feb 10, 2022, 10:36 PM IST

रेवाड़ी:जिले के खोल थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस (Rewari police found missing girl) ने 16 माह बाद गुरुवार को प्राणपुरा पावटी गांव से बरामद किया है. इस मामलें में पुलिस ने उसे विभिन्न स्थानों पर नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रखने वाले अलीगढ़ के पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामलें में पुलिस ने उसे विभिन्न स्थानों पर नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रखने वाले अलीगढ़ के पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार खोल थाना क्षेत्र के एक गांव से 10 अक्तूबर 2020 को एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. परिजनों ने गांव में जेसीबी चालक राहुल पर अपहरण करने का आरोप लगा लव जेहाद (love jihad in Rewari) का मामला दर्ज कराया था. बाद में पता चला कि अल्पसंख्यक समुदाय का रिजवान निवासी गांव पपड़वास फिरोजपुर झिरका अपनी पहचान छिपा राहुल बनकर गांव में रह रहा था. उसने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ भी की थी. जिसे लेकर परिजनों को संदेह था कि उसकी लड़की को रिज़वान ले गए. जिसके बाद पुलिस टीम गठित की गई और आरोपी राहुल उर्फ रिजवान को गुजरात के सूरत शहर से पकड़ लिया था.

ये भी पढ़ें-घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा हुई लापता, युवक का भी दो दिन से नहीं लगा सुराग

उसे पुलिस रिमांड पर भी लिया गया था. लेकिन उससे लड़की बरामद नहीं हो पाई थी. बुधवार को लड़की ने अपनी फोन कर बात की थी. इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने फोन की लोकेशन को ट्रेस कर लड़की को बावल के गांव प्राणपुरा-पावटी के निकट खेतों से बरामद कर लिया. लड़की ने बताया कि उसे अलीगढ़ यूपी के हरीसिंह व उसके पुत्र मुकेश ने बंधक बनाकर रखा हुआ था. उसने बताया कि मुकेश ने उससे कई बार दुष्कर्म भी किया. जिसके बाद पुलिस पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुरुवार को पिता-पुत्र को अदालत में पेश किया. जहां से मुकेश के दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details