रेवाड़ी: डूमा गैंग के सदस्य ने किसान के घर की दीवार पर लेटर चिपकाकर जान से मारने की धमकी दी. हैरानी की बात ये है कि लेटर टूटी फूटी इंग्लिश में लिखा है. पत्र लिखने वाले ने खुद को रोहतक की डूमा गैंग का सदस्य बताया है. जिसकी जानकारी किसान ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बिसोहा गांव रेवाड़ी के किसान आशीष ने बताया कि उसके खेत में ट्यूबवैल के साथ कमरा बना हुआ है. वो दो दिन से खेत में नहीं गया था. बुधवार को जब वो खेत पर गया तो कमरे की दीवार पर एक लेटर चिपका मिला.
जिसमें किसान और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को रोहतक की डूमा गैंग का सदस्य बताया है. ये धमकी पढ़कर किसान के होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना तत्काल नाहड़ चौकी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लेटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. किसान आशीष ने कहा कि उसने कभी भी डूमा गैंग का नाम तक नहीं सुना है और ना ही उसकी किसी से रंजिश है. ये धमकी किस संदर्भ में और किसी उद्देश्य से दी गई है, परिवार को समझ नहीं आ रहा.