हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक के डूमा गैंग ने किसान और उसके बेटे को जान से मारने की दी धमकी, टूटी फूटी इंग्लिश में घर के बाहर चिपकाया लेटर - रोहतक की डूमा गैंग

रेवाड़ी में किसान और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को रोहतक की डूमा गैंग का सदस्य बताया है. किसान को धमकी भरा पत्र घर की दीवार पर चिपका मिला.

threat to kill farmer in rewari
threat to kill farmer in rewari

By

Published : Feb 2, 2023, 9:50 AM IST

रोहतक के डूमा गैंग ने किसान और उसके बेटे को जान से मारने की दी धमकी, टूटी फूटी इंग्लिश में घर के बाहर चिपकाया लेटर

रेवाड़ी: डूमा गैंग के सदस्य ने किसान के घर की दीवार पर लेटर चिपकाकर जान से मारने की धमकी दी. हैरानी की बात ये है कि लेटर टूटी फूटी इंग्लिश में लिखा है. पत्र लिखने वाले ने खुद को रोहतक की डूमा गैंग का सदस्य बताया है. जिसकी जानकारी किसान ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बिसोहा गांव रेवाड़ी के किसान आशीष ने बताया कि उसके खेत में ट्यूबवैल के साथ कमरा बना हुआ है. वो दो दिन से खेत में नहीं गया था. बुधवार को जब वो खेत पर गया तो कमरे की दीवार पर एक लेटर चिपका मिला.

जिसमें किसान और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को रोहतक की डूमा गैंग का सदस्य बताया है. ये धमकी पढ़कर किसान के होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना तत्काल नाहड़ चौकी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लेटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. किसान आशीष ने कहा कि उसने कभी भी डूमा गैंग का नाम तक नहीं सुना है और ना ही उसकी किसी से रंजिश है. ये धमकी किस संदर्भ में और किसी उद्देश्य से दी गई है, परिवार को समझ नहीं आ रहा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गला रेतकर 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव, ट्यूशन से घर लौटते वक्त हुआ था अपहरण

इस धमकी से पूरा परिवार परेशान व भयभीत है. कि सान आशीष ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है. वहीं जांचकर्ता अधिकारी ने कहा कि धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद पता चलेगा कि धमकी देने का उद्देश्य क्या है और ये पोस्टर किसने चिपकाया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उसने ऐसे क्यों किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details