रेवाड़ी:लंबे समय से रेवाड़ी में बदमाश व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं. बुधवार को भी बदमाशों ने शहर में एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश ने पेचकस मारकर व्यापारी को घायल कर दिया और कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
धर्मेंद्र छाबड़ा नाम का एक कपड़ा व्यापारी अपनी दुकान बंद करने के बाद कपड़ों से भरा एक बैग किसी के घर देने जा रहा था, तभी तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी को जान बूझकर टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया और पेचकस से उस पर हमला कर घायल कर दिया.
पेचकस से घायल होने के बाद व्यापारी ने किसी तरीके एक घर में घुसकर अपनी जान और जेब में रखें 1,00,000 रुपये तो बचा लिए, लेकिन बदमाश हजारों रुपए के कपड़ों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:चोर चौकीदार की गजब कहानी: बैंक से 4 करोड़ चोरी करके शादी की वेबसाइट पर ढूंढ रहा था लड़की, तब मिला पुलिस को सुराग