रेवाड़ी: जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना स्टोर में लूटपाट की. बदमाश स्टोर संचालक से 12 हजार कैश के अलावा दुकानदार के भाभी के पहने हुए आभूषण भी उतरवा ले गए. कोसली थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं. इतना ही नहीं बदमाशों ने स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले गए.
Loot in Rewari: गन प्वाइंट पर रेवाड़ी में किराना स्टोर में लूट - haryana news in hindi
रेवाड़ी में गन प्वाइंट पर लूट (Loot in Rewari) की घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक किराना स्टोर में घुसे और दुकानदार पर पिस्तौल तान दी. उसके बाद केश, दुकानदार की सोने की अंगूठी और उसकी भाभी के गहने लूटकर फरार हो गये.
दरअसल, जिले के गांव धनीरवास निवासी टिंकू ने कोसली में स्टेट बैंक के पास देसी मार्ट के नाम से किराना का स्टोर खोला हुआ है. मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे स्टोर पर सामान आया था. सामान को उतरवाने के लिए टिंकू का भाई रिंकू और उसकी पत्नी भी साथ आई थी. अभी स्टोर पर सामान उतरवा ही रहे थे कि अचानक 3 हथियारबंद बदमाश स्टोर में घुस गए. एक बदमाश ने सीधे पिस्टल तान दी और फिर दो बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी. बदमाश गल्ले में रखे 12 हजार रुपए कैश के अलावा टिंकू की सोने की अंगूठी व उसके भाई के सोने के कुंडल भी उतरवा ले गए. वहीं बदमाशों ने उसके भाभी के गहने भी उतरवा लिये और फरार हो गये.
सूचना मिलने के बाद देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया. बुधवार को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ इस स्टोर से 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित एक साईकिल के शोरूम पर भी एक बदमाश दाखिल हुआ, लेकिन शोर मचाने पर वह भाग गया. हालांकि साईकिल शोरूम संचालक की तरफ से अभी पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.