रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में डिलीवरी ब्वॉय सड़क हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, तेज गति से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार डिलीवरी ब्यॉय घायल हो गया. कार चालक बिना रुके वहां से फरार हो गया. लेकिन डिलीवरी ब्यॉय साहिल ने उस कार का नंबर नोट कर लिया. ये घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
रेवाड़ी शहर के कॉन्सिवास रोड पर स्विगी में काम करने वाला फूड डिलीवरी ब्वाय साहिल लास्ट ऑर्डर देकर घर वापस जा रहा था. इस दौरान कार ने उसे टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी की डिलीवरी ब्यॉय हवा में उछलता हुआ कार बोनट पर जा गिरा. बोनट से उछलता हुआ वो जोर से सड़क पर जा गिरा जिसके बाद वो बहुत तेज चिल्लाया. जिसके बाद आस पास के लोग वहां एकत्र हो गए. लोगों ने घायल हुए डिलीवरी ब्यॉय के दोस्तों को फोन किया और उन्हें वहां पर बुला लिया.