रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार को एक जानलेवा सड़क हादसा हो गया. ट्रॉले ने एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और ट्रॉला उसके ऊपर से गुजर गया. एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक अपने पिता को धारूहेड़ा बस स्टैंड पर लेने के लिए गया हुआ था. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रॉले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की हुई मौत, कार चालक फरार
धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ट्रॉला चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव आशियाकी पाचोर निवासी 36 वर्षीय मेहर अपने पिता कृष्ण कुमार को धारूहेड़ा बस स्टैंड पर लेने के लिए गया था. उसके पिता दिल्ली से बस में बैठकर गांव पहुंचने वाले थे. मृतक मेहर धारूहेड़ा बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे बाइक के साथ खड़ा था. इसी दौरान गलत साइड से आए तेज रफ्तार एक ट्रॉले ने मेहर को टक्कर मार दी.
टक्कर लगने के बाद मेहर सड़क पर गिर गया और ट्रॉले का टायर उसके ऊपर से गुजर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रॉला चालक अपना ट्रॉला मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया है कि मृतक के भाई ज्ञानवीर की शिकायत पर ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार ट्रॉला चालक को पकड़ने के लिए रेड की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Rewari Road Accident: रेवाड़ी में प्राइवेट बस ने 24 साल के युवक को कुचला, मौके पर मौत