रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. करीब 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्राला सर्विस लेन पर जा गिरा. हालांकि गनीमत यह रही कि उस वक्त सर्विस लेन पर कोई अन्य वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. कड़ी मशक्कत के बाद ट्राला चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें:Rewari Kalindi Passenger Train: हरियाणा में 1 KM गलत ट्रैक पर दौड़ी कालिंदी एक्सप्रेस, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक ट्रॉली राजस्थान के जयपुर की तरफ से टाइलें भरकर दिल्ली के लिए चला था. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल की असाही इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास बने ओवरब्रिज पर ट्राले का अचानक संतुलन बिगड़ गया. देखते ही देखते ट्राला ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे सर्विस लेन पर आकर गिर गया. 30 फीट की ऊंचाई से ट्राला गिरने के कारण जोरदार धमाका हुआ. जिसके चलते हड़कंप मच गया.
धमाके की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तो ट्राला पलटा हुआ था और चारों तरफ धूल का गुब्बार था. शुरुआत में किसी के दबने की भी आशंका थी, लेकिन जैसे ही क्रेन से ट्राला हटाया गया, तो पता चला कि ट्राला चालक उसी के अंदर फंसा हुआ है. हालांकि ट्राला चालक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उसे मामूली चोट आई है, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्राला चालक को सुरक्षित बाहर निकाला हादसे के कारण हाईवे की सर्विस रोड कुछ समय के लिए ब्लॉक हो गई. सूचना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस के अलावा कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से ट्राले को साइड में किया गया, जिससे सर्विस रोड पर ट्रैफिक फिर से सुचारू किया गया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. हादसे की असली वजह ट्राला चालक के बयान दर्ज होने के बाद पता चलेगी.
कसोल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को एक ट्राला चालक जयपुर से दिल्ली के लिए टाइल भरकर चला था. अचानक ही आसाही पुलिस के पास ऊपर से रेलिंग को तोड़ते ही ट्राला अचानक सर्विस रोड पर गिर गया. पेट्रोलियम पुलिस और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्राला चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद सर्विस रोड को सुचारू रूप से चालू कर दिया. बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्राला चालक अस्पताल में सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: चचेरा भाई बनकर शातिर ने महिला से ठगे 2 लाख रुपये, सावधान कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती