रेवाड़ी: शुक्रवार की दोपहर रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइक की आमने-सामने टक्कर (two bikes collision in rewari) हो गई. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. रेवाड़ी शहर के HUDA बाइपास स्थित राजेश पायलट चौक पर पेट्रोल पंप है. खबर है कि शुक्रवार दोपहर बाद पेट्रोल डलवाने के लिए एक बाइक पंप की तरफ आ रही थी.
तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक की उसमें टक्कर (road accident in rewari) हो गई. दोनों बाइकों पर कुल 5 लोग सवार थे. जिनमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई. खबर ये भी है कि ये पांचों दोस्त थे. एक बाइक पर दो युवक सवार थे और दूसरी बाइक पर पांच युवक सवार थे. दोनों बाइक पर ये युवक सवार होकर स्टंट कर रहे थे. जिसकी वजह से दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.