रेवाड़ी : जिले के गांव कंवाली में साइकिल सवार को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में (road accident in rewari) दम तोड़ दिया. खोल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बाइक चालक की (Khol police station investigate) तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गांव कंवाली निवासी महेंद्र (72) साइकल पर अपने घर से गांव के बस स्टैंड पर स्थित खाद केंद्र से खाद लेने जा रहे थे. इसी दौरान गांव के पास ही रामपुरी की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. घटनस्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने घायल महेंद्र को पहले रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया.