रेवाड़ी: रविवार को दिल्ली जयपुर हाइवे पर दो कारों में टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कार टक्कर लगने के बाद कई पटले खाती हुई हाईवे से नीचे गड्ढे में जा गिरी. कारों के एयरबैग खुलने की वजह से चारों की जान बाल-बाल बच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित अशाही कंपनी के पास दो कारों की जबदरस्त टक्कर हो गई. जिससे दोनों कारें पलटियां खाते हुए सड़क से दूर गड्ढे में जा गिरी. गनीमत रही कि एयरबैग खुलने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. दुघर्टना में एक कार में सवार चार लोगों को केवल मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी कार मौके पर खड़ी हुई है.
उसके एयरबैग भी खुले हुए हैं, लेकिन इसमें कितने लोग सवार थे. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जब पुलिस पहुंची तो दूसरी कार में कोई सवार नहीं था. कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के राजापुर भंभेत चित्रकुट निवासी पंकज उपाध्याय ने बताया कि वो अपने दोस्त शुभम व नितिन सिंह निवासी आजमगढ़, औमप्रकाश निवासी दिल्ली के साथ ऑडी कार में सवार होकर दिल्ली से जयपुर के लिए जा रहा था. जब वे कसौला के पास हाइवे स्थित एक फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आ रही होंडा सिटी कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामला: भिवानी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी 6 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
जिससे उनकी कार असंतुलित हो गई और तीन पलटियां खाते हुए रोड़ से नीचे उतर गई. वहीं आरोपियों की होंडा सिटी कार भी पलट गई. हादसे में ऑडी कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं. जबकि होंडा सिटी कार में सवार लोगों को कुछ भी पता नहीं है. राहगिरों की मदद से सभी घायल कार से बाहर निकले. हदसे में पंकज और औमप्रकाश को सिर में गहरी चोट आई है. वहीं दूसरी होंडा सिटी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. होंडा सिटी कार मौके पर खड़ी तो मिली है, लेकिन इसमें कोई सवारी नहीं मिली.