हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Rewari: कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम - बावल थाना प्रभारी

हरियाणा के रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई. आज सुबह मोहनपुर के पास एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया है. (Road Accident in Rewari)

Road Accident in Rewari
रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना में बाप बेटे की मौत

By

Published : Aug 16, 2023, 10:45 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आए दिन सड़क दुर्घटना सामने आ रही हैं. रेवाड़ी के मोहनपुर गांव के पास रोड एक्सीडेंट का नया मामला सामने आया है. जहां, एक कैंटर ने एक परिवार के दो सदस्यों की जिंदगी छीन ली है. आज सुबह रोड एक्सीडेंट में पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई. बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: रोहतक हाईवे पर कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव मोहनपुर के पास कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी पेट्रोल डलवा कर लौट रहे थे. इस दौरान एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार बाप और बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, दुर्घटना के बाद से आरोपी कैंटर चालक फरार है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में सड़क हादसे में 12 साल के मासूम की मौत, पिता के साथ टहलने निकला था, आरोपी कार चालक फरार

परिजनों के अनुसार, रेवाड़ी जिले के टाकड़ी गांव का रहने वाला 38 वर्षीय दीपक बावल की एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर था. वह 12 वर्षीय बेटे भवदीप के साथ बाइक पर मोहनपुर में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गया था. वापस लौटते समय मोहनपुर के पास कैंटर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों ने दीपक और उसके बेटे को तुरंत गांव की पीएचसी ले गए, वहां से रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक बावल की एक बेटी भी है.

मोहनपुर के पास एक पेट्रोल पंप पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बाइक सवार पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके से फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंटर चालक का पता लगाया जा रहा है. - लाजपत कुमार, बावल थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details