रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में ऑटो में सवार डेढ़ साल की बच्ची जिंदा जल गई. इसके अलावा एक मां और उसकी 8 महीने की मासूम बुरी तरह झुलस गई. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है ऑटो में सवार सभी श्रद्धालु गुरुग्राम से खाटूश्याम जा रहे थे.
ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर: जब ऑटो रेवाड़ी के चांदुवास पुल के पास पहुंचा तो यहां ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मारी है. जिससे ऑटो पलट गया और उसमें भयानक आग लग गई. ऑटो में सवार डेढ़ साल की मासूम जिंदा जल गई. वहीं उसके माता पिता और एक 8 महीने की बच्ची बुरी तरह झुलस गई. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत फरार हो गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.
डेढ़ साल की बच्ची जिंदा जली: सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक ऑटो में सवार डेढ़ साल की मासूम पूरी तरह से जिंदा जल चुकी थी. पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आगरा के रहने वाले माक्खन लाल फिलहाल गुरुग्राम में परिवार समेत रह रहा था. रविवार की सुबह 2 बजे वो अपनी पत्नी पूजा, डेढ़ साल की जाहन्वीं के साथ खाटूश्याम के दर्शन के लिए निकले.