हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेड बॉडी ले जा रही एंबुलेंस का रेवाड़ी में एक्सीडेंट, चालक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल - ambulance accident in rewari

रेवाड़ी जिले में घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह एंबुलेंस और पिकअप में भिड़ंत (road accident in rewari) हो गई. जिसमें एंबुलेंस चालक की मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर घायल हो गया.

road accident in rewari ambulance and pickup collision in rewari
road accident in rewari : डेड बॉडी ले जा रही एंबुलेंस का रेवाड़ी में एक्सीडेंट, चालक की मौत साथी गंभीर घायल

By

Published : Jan 7, 2023, 3:52 PM IST

रेवाड़ी: जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कसौला चौक के नजदीक घने कोहरे के कारण एंबुलेंस और पिकअप गाड़ी (ambulance and pickup collision in rewari) में भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. एंबुलेंस में डेडबॉडी रखी हुई थी, जिसे वे गुजरात से उत्तराखंड लेकर जा रहे थे. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, गुजरात के भरुच निवासी शेख रियाज और वडोदरा निवासी चौहान अशफाक (21) दोनों भरुच के सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस चलाते हैं. दोनों शुक्रवार को गुजरात में रहने वाले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी शिव सिंह पंवार के रिश्तेदार की डेड बॉडी लेकर उत्तराखंड के रवाना हुए थे. दोनों शनिवार सुबह राजस्थान की सीमा क्रॉस कर हरियाणा में दाखिल हुए इस दौरान दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी इलाके में कसौला चौक से थोड़ा पहले एंबुलेंस घने कोहरे के कारण पिकअप से (accident in rewari) भिड़ गई.

पढ़ें:Rohtak Crime News: ट्रामा सेंटर में तैनात सीएमओ डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. एंबुलेंस चालक चौहान असफाक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी शेख रियाज को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा रियाज को अस्पताल में भर्ती कराया. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हादसे की सूचना एंबुलेंस मालिक एजाज अब्दुल के अलावा मृतक के परिजनों को दी है. इसके बाद परिवार के लोग रेवाड़ी पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें:Rewari Crime News: रेवाड़ी में डीजे की दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details