हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रक ने 2 महिलाओं को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, ट्रक चालक फरार - Accident on Delhi Jaipur Highway

Road Accident in Rewari रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिला रोड क्रॉस कर रही थीं, इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें कुच दिया. हादसे में दोनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. (2 women died in road accident in rewari Delhi Jaipur Highway)

Rewari Road Accident
रेवाड़ी में रोड एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2023, 1:59 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई. मृतक महिलाओं की पहचान मनोज देवी और रिंकू देवी के रूप में पहचान हुई है. दोनों महिला एक दूसरे के हाथ पड़कर हाईवे क्रॉस कर रही थीं इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें मौके पर ही कुचल दिया. बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी में ट्रक ने 2 महिलाओं को रौंदा:पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के जिला आगरा के गांव लाडवापूरा निवासी मनोज देवी 30 वर्षीय और आगरा के ही गांव उमरेड्था निवासी रिंकू देवी 40 वर्षीय दोनों रेवाड़ी जिले के बनीपुर चौक पर किराए के कमरे पर परिवार के साथ रहती थी. आगरा के गांव छिदामी निवासी दिनेश कुमार भी बनीपुर चौक पर किराए पर रहता है और दिनेश कुमार बावल की इसी कंपनी में काम करता था. दोनों महिलाएं भी इसी कंपनी में काम करती थीं.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रॉले ने एक युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार

रेवाड़ी में रोड एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत: कंपनी की छुट्टी खत्म होने के बाद तीनों ही अपने कमरे पर जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे क्रॉस करते समय सामने से आ रहे ट्रक ने महिला को मौके पर ही कुचल दिया जिसमें दोनों महिला की मौके पर मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया और इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी.

दिल्ली जयपुर हाईवे पर सूचना मिली थी कि एक ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो दोनों महिलाओं के Mb रोड पर पड़े हुए थे. दोनों के शव बावल के शव ग्रह में रखवाया और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - लाजपत, बावल थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:Road accident in Rewari: वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 32 वर्षीय युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details