हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में सड़क हादसे में 12 साल के मासूम की मौत, पिता के साथ टहलने निकला था, आरोपी कार चालक फरार - बावल थाना पुलिस

रेवाड़ी में सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. बच्चा अपने पिता के साथ सैर पर निकला था. (Road Accident In Rewari)

Road Accident In Rewari
रेवाड़ी में रोड एक्सीडेंट में बच्चे की मौत.

By

Published : Aug 14, 2023, 7:56 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है. रविवार को अपने पिता के साथ सैर पर निकले एक 12 वर्षीय बच्चे को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही 12 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके पर ही कार छोड़ कर फौरन फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: टक्कर के बाद कार में फंसी बाइक, आरोपी ने कई किलोमीटर तक घसीटा, युवक की मौत

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से यूपी के कुशीनगर जिले के बेइली गांव के रहने वाले सुनील कुशवाहा ने बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुगनकोटा स्थित कंपनी में काम करता है. फिलहाल वह बावल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा है. उसके चार बच्चे हैं, जिसमें तीन लड़के और एक लड़की है. 13 अगस्त को रविवार होने के कारण उसकी छुट्टी थी, जिसके चलते वह अपने बेटे प्रिंस और आयुष के साथ सैर के लिए निकल शाहपुरा रोड पर निकला था.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Rewari: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला, हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौत, 2 घायल, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

बावल थाना क्षेत्र निवासी सुनील बच्चों को साथ पावर हाउस के पास पहुंचा तो रेवाड़ी की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने 12 वर्षीय प्रिंस को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. हादसे के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया है. दुर्घटना के बाद सुनील निजी साधन से घायल प्रिंस को बावल अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की कार को कब्जे में लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. - बावल थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details