रेवाड़ी: जिले में लगातार बारिश से शहर के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. शहर पूरी तरह झील में बदल गया है. मुख्य सड़कों पर इस तरह पानी भर गया कि उसमें नाव चलाई जा सकती है. बात करें नागरिक अस्पताल की तो यहां घुटनों के ऊपर तक पानी लगने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रदेश के कई जिलों में मौसम की मार, ऐसे परेशानियों से जूझ रहे लोग
बारिश अपना कहर जमकर बरसा रही है. जहां मई के महीने में लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे थे. तो अब बारिश बेहाल हो रहे हैं.
प्रदेश के कई जिलों में मौसम की मार
अस्पताल में नो एंट्री
लोगों का कहना है कि किसी तरह गिरते-पड़ते लोग अस्पताल में पहुंचे हैं. अस्पताल के मेन गेट पर पानी भरने के बाद घंटों तक मोटर के सहारे पानी निकाला जाता है. तब तक अस्पताल में नो एंट्री रहती है.