रेवाड़ी:जिले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र पढ़ाई को लेकर परेशान था. जिसके चलते छात्र में आत्महत्या कल ली है.
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र ने अपने रूम में जाकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उन्होंने बताया कि छात्र के पिता हरियाणा रोडवेज में कार्यरत हैं. महेंद्र सिंह ने बताया कि सुसाइड के समय केवल छात्र की माता घर पर ही थी.छात्र के सुसाइड करने के वक्त उसकी मां नीचे वाली बिल्डिंग में सब्जी काट रही थी. छात्र ने ऊपर वाली मंजिल में जाकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.