रेवाड़ी: हरियाणा के जिले रेवाड़ी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Rewari School Bus Accident) हो गया. 4 साल के मासूम बच्चे को एक प्राइवेट स्कूल की बस ने कुचल दिया. बच्चे का सिर बस के अगले टायर के नीचे आ गया. साथ ही उसके साथ साइकिल पर सवार पिता और एक अन्य शख्स टक्कर लगने के बाद दूसरी तरफ जा गिरे. हादसे के बाद बस चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह अखिलेश अपनी साइकिल पर 4 साल के बेटे भूपेन्द्र और एक शख्स के साथ घर से सनसिटी के पास मजदूरी करने के लिए निकला था. इस बीच अभय सिंह चौक पर पहुंचते ही सामने से आ रही एक स्कूल बस ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अखिलेश और उसका साथी बेलदार सड़क के साइड में जा गिरे, लेकिन उसका 4 साल का बेटा भूपेन्द्र बस के टायर के नीचे (child death in road accident rewari) आ गया.
ये पढ़ें- रेवाड़ी: मासूम को सुनसान जगह पर ले जाकर किया था कुकर्म, एक आरोपी युवक गिरफ्तार