रेवाड़ी: हरियाणा के कई जिलों में घना कोहरा छाने से वाहनों चालकों की परेशानी बढ़ गई है. कोहरे के कारण प्रदेश में अब सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. रेवाड़ी जिले में भी लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक बस की टक्कर से महिला की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर भी कोहरा के कारण कई वाहन आपस में भिड़ गए.
रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर वाहनों में टक्कर: रेवाड़ी जिले में सुबह से घना कोहरा छाया रहा. रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड पर सुबह से कोहरे की सफेद चादर बिछी हुई है. कोहरा छाने के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम होने के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी पेश आ रही है. अचानक कोहरा आने से हर किसी को भारी दिक्कत आ रही है. यही वजह है कि रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर कई वाहन भी आपस में भिड़ गए. इसमें 2 वैगन आर और एक कार आपस में भिड़ गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
कोहरे को लेकर प्रशासन की तैयार: कोहरे की वजह से सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि कोहरे के कारण जिला प्रशासन की तरफ से सड़कों पर सफेद पट्टी भी लगवा दी गई है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर भी जिला प्रशासन ने अवैध कट को बंद करवा दिया है. इसके अलावा साइन बोर्ड पर टेप भी लगवा दी गई है ताकि वाहनों चालकों को सही तरीके से दिशा-निर्देश मिल सके. ट्रैफिक पुलिस की अपील है कि धुंध में वाहन चालक लगातार इंडिकेटर और लाइट का प्रयोग करें.