हरियाणा

haryana

CORONA EFFECT: रेवाड़ी में रेडक्रॉस सोसायटी ने लोगों को किया जागरुक

By

Published : Mar 19, 2020, 12:06 AM IST

कोरोना के खतरे को देखते हुए रेवाड़ी में रेडक्रॉस सोसायटी ने अनूठी पहल की है. रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को हाथ की सफाई के लिए सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

rewari red cross society
rewari red cross society

रेवाड़ी:लोगों को कोराना के कहर से निजात दिलाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने अनोखी पहल की शुरुआत की. जिला रेडक्रॉस ने अपने कर्मचारियों को जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर तैनात किया है. कर्मचारी अपने हाथों में सैनिटाइजर लिए लोगों को कोराना से बचाने के उपाय भी बता रहे हैं.

जिला सचिवालय आने-जाने वाले लोगों को रेडक्रास द्वारा नियुक्त कर्मचारी उनके हाथों पर सैनिटाइजर लगाकर उन्हें अच्छे से मलने की सलाह भी दे रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस से जितना हो सके बचा जा सके. बचाव ही कोरोना वायरस का मुख्य उपाय है.

रेवाड़ी में रेडक्रॉस सोसायटी ने लोगों को किया जागरुक

ये भी जानें-CORONA: गोहाना नागरिक अस्पताल में बनाई गई अलग ओपीडी

उन्होंने लोगों से सैनिटाइजर को दिन में तीन से चार बार अच्छे से लगाकर हाथ साफ करने के बारे में भी बताया और कहा कि खाने से पहले और खाने के बाद भी सैनिटाइजर से ठीक से हाथ साफ करने चाहिए ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके. लोग भी रेडक्रॉस की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details