हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गाय-भैंसों का तबेला बना रेवाड़ी का ये पार्क! गंदगी से बदहाल हैं लोग

रेवाड़ी का राव तुलाराम पार्क इन दिनों आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है. आवारा पशुओं ने पूरे पार्क पर अपना कब्जा कर लिया है. लॉकडाउन के बाद से ही पार्क में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है.

rewari rao tularam park in poor condition
rewari rao tularam park in poor condition

By

Published : Jul 21, 2020, 7:58 PM IST

रेवाड़ी:नाईवाली चौक स्थित ऐतिहासिक शहीद राव तुलाराम पार्क पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन से पहले इस पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद इस पार्क में आवारा पशुओं ने अपना कब्जा कर लिया है और हर तरफ उनका मल (गोबर) पड़ा दिखाई देता है.

स्थानीय लोगों के अनुसार अब ये पार्क नहीं बल्कि भैंसों का तबेला दिखाई देता है. आप जिधर भी देखोगे उधर ही पशुओं का गोबर ही गोबर दिखाइए दे रहा है. इस पार्क में सुबह शाम स्थानीय लोग घूमने के लिए आते थे, लेकिन इन दिनों यहां कोई नहीं आता क्योंकि यहां बैठने की जगह ही नहीं रही.

गाय-भैंसों का तबेला बना रेवाड़ी का ये पार्क! देखें ये स्पेशल रिपोर्ट

पार्क में उगी घास पर गोबर ही गोबर दिखाई दे रहा है. वहीं पार्क में लगी हरियाली को भी बेसहारा पशुओं ने सफाचट कर दिया है. कुछ लोगों ने तो ये भी बताया कि वो खुद ही बेंच को साफ करते हैं बैठने से पहले, क्योंकि अब सफाई कर्मचारी पार्क में नहीं दिखते.

ये भी पढ़ें-अनलॉक में भी टैक्सी और ऑटो का धंधा पड़ा मंदा, बैठने से भी डर रहे हैं ग्राहक

स्थानीय लोगों के अनुसार ये पार्क पहले बहुत अच्छा रहता था, लेकिन अब लॉकडाउन के बाद इसमें आवारा पशुओं ने कब्जा कर लिया है. जिसकी वजह से चारों तरफ आप इसमें गोबर ही गोबर देखेंगे. अब ये पार्क नहीं बल्कि भैंसों का तबेला लगता है. अब यहां पर बैठने की जगह नहीं मिलती, क्योंकि घास में हर तरफ गोबर पड़ा हुआ है.

नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता विजय पाल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मजदूर नहीं मिल रहे थे. मजदूरों के न मिलने की वजह से इस पार्क की ये हालत हुई है. अब कुछ दिनों से इस पार्क में तीन या चार मजदूर लगाकर साफ सफाई करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि फिर से इस पार्क को पहले जैसा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details