रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा के साथ-साथ देश के कई राज्यों के स्कूलों में ताला लगा हुआ है, लेकिन कई निजी स्कूल इन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हरियाणा में शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को स्कूलों में मात्र परामर्श के लिए बुलाया जा रहा है. पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों में आने की अनुमति अभी शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दी है, लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं. ठिठूरती ठंड और कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मासूम बच्चों के जीवन से निजी स्कूल संचालक खिलवाड़ कर रहे हैं.
कोविड आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल, नन्हे-मुन्ने बच्चों की लगाई जा रही है कक्षा - Rewari Private School Corona Guideline Violation
रेवाड़ी में प्राइवेट स्कूलों में बिना इजाजत के पहली से पांचवी क्लास के छात्रों को बुलाया जा रहा है. इन बच्चों के चेहरे पर मास्क भी नहीं लगे हुए थे.
Rewari Private School Corona Guideline Violation
ये भी पढे़ं- अंबाला के किसानों ने गुरनाम सिंह चढूनी पर जताया भरोसा, कहा- गंगा की तरह पवित्र है चढूनी
इसके बावजूद जिला प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी ये सब देखते हुए भी अंजान बने हुए हैं. स्कूल की बसों में पहली क्लास से पांचवी क्लास तक के छात्र है. इन बच्चों चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि मानों कोरोना महामारी खत्म हो गई है.