रेवाड़ी: रामपुरा थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की गैंग के एक गुर्गे को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. गुर्गे आकाश को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन की रिमांड पर लिया है.
इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही काबू कर उसके कब्जे से तीन हथियार और जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है. 27 जनवरी 2020 को सीआईए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि कुतुबपुर के मोहल्ला पांचावाला निवासी मनीष जयराम डेयरी के आसपास खड़ा है. साथ ही उसके पास काफी हथियार हैं.
ये भी पढे़ं-फरीदाबाद: शिकायतकर्ता को रिश्वत देते हुए विजिलेंस ने दो डॉक्टर्स को किया गिरफ्तार
सूचना के बाद उस दिन सीआईए ने रेड कर उसे काबू कर लिया था. उसके पास एक बैग मिला था, जिसमें तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस थे. पूछताछ में आरोपी आकाश का भी नाम सामने आया था. उसके बाद से ही सीआईए उसकी तलाश कर रही थी.
इसी बीच पिछले साल ही आरोपी आकाश कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को राजस्थान के बहरोड़ थाना में फायरिंग कर छुड़ाने के मामले में पकड़ा गया था. पुलिस ने अब उसे कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन की रिमांड पर लिया है.