हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: गांव बलवाड़ी में आयोजित मेले में पुलिस टीम पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार - रेवाड़ी पुलिस हमला

धुलण्डी के मौके पर गांव बलवाड़ी स्थित बाबा सीताराम मंदिर के अंदर नगाड़े ले जाने को लेकर हुए विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Rewari Sitaram temple fair dispute
रेवाड़ी पुलिस हमला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 8:44 AM IST

रेवाड़ी: जिले में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. बता दें कि धुलण्डी के मौके पर गांव बलवाड़ी स्थित बाबा सीताराम मंदिर के अंदर नगाड़े ले जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों की आपस में मारपीट शुरू हो गई.

झगड़े की सूचना पाकर खोल थाना पुलिस एसएचओ पवन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने हुड़दंग करते हुए दुकानों में तोड़फोड़ की और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया.

रेवाड़ी: गांव बलवाड़ी में आयोजित मेले में पुलिस टीम पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पथराव में अनेक पुलिसकर्मी घायल हो गए. एसएचओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को काबू किया है.पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:सिरसा में बीजेपी नेता और किसान हुए आमने-सामने
मिली जानकारी के अनुसार बलवाड़ी में बाबा सीताराम मंदिर में हर वर्ष मेले का आयोजन होता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते प्रशासन ने मेले के आयोजन पर रोक लगा दी थी. वहीं बलवाड़ी के ग्रामीण वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार नगाड़ा लेकर बाबा सीताराम मंदिर में पहुंचे थे.

बता दें कि ग्रामीण नगाड़े बजाते हुए मंदिर की परिक्रमा लगाना चाहते थे लेकिन कोरोना के कारण नगाड़ा लेकर मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इसी बात को लेकर ग्रामीणों और मंदिर में मौजूद महंत के अनुयायियों के बीच विवाद हो गया.विवाद के चलते ग्रामीणों ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया.हंगामे के चलते मेले में भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें:एक ऐसा मंदिर जो पाकिस्तान के अलावा सिर्फ सिरसा में है, जानिए क्यों कहा जाता है चमत्कारी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलवाड़ी निवासी अशोक कुमार पंकज, अजीत प्रेमवीर, नरदीप और राजस्थान के परागपुरा निवासी आसिफ खान के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details