हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी पुलिस की एडवाइजरी: चक्का जाम से बचने के लिए आमजन कर सकते हैं इन रूट का इस्तेमाल - रूट डायवर्जन देशव्यापी चक्काजाम

रेवाड़ी में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को आंदोलनकारियों द्वारा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक जिले से गुजर रहे दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्का जाम किया जाएगा. जिसके चलते दोनों हाईवे से यात्रा करने वालों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. ऐसे में पुलिस ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है.

rewari-police-has-issued-advisory-saying-that-do-not-go-to-nh-from-11-am-to-4-pm
चक्का जाम से बचने के लिए आमजन कर सकते हैं इन रूट का इस्तेमाल

By

Published : Feb 5, 2021, 10:50 PM IST

रेवाड़ी:आंदोलनकारियों द्वारा घोषित चक्का जाम के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने हाईवे पर पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया. पुलिस की ओर से आमजन की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है. हुड़दंग करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी.

इन रूट पर यात्रा ना करें-

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि छह फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 व 352 पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक यात्रा न करें. इसके अतिरिक्त धारुहेड़ा से बनीपुर चौक, शाहजहांपुर खेड़ा बार्डर व रेवाड़ी से भाड़ावास रोड होते हुए शाहजहांपुर खेड़ा यात्रा करने से बचें.

ये पढ़ें-कृषि कानून को लेकर राज्यसभा में दीपेन्द्र हुड्डा और नरेन्द्र तोमर में तीखी बहस, सुनिए क्या कहा हुड्डा ने

डायवर्जन का करें प्रयोग

  • दिल्ली-गुरुग्राम से जयपुर जाने वाहन चालक कापड़ीवास बॉर्डर से 75 फुटा रोड धारूहेड़ा से भिवाड़ी-अलवर होते हुए बहरोड़-जयपुर तथा रेवाड़ी से जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन गढ़ी बोलनी, कोटकासिम, खैरथल-अलवर के रास्ते से जयपुर की यात्रा कर सकते हैं.
  • रेवाड़ी से बहरोड़, नीमराणा जयपुर जाने वाले वाहन चालक कुंड से मांढण के रास्ते से जा सकते हैं.
  • रेवाड़ी से झज्जर, रोहतक की तरफ जाने वाले वाहन रेवाड़ी शहर, राव गोपालदेव चौक, बेरली, जाटूसाना, रोहड़ाई, पाल्हावास या कोसली होकर झज्जर जा सकते हैं.
  • झज्जर से रेवाड़ी की तरफ आने वाले वाहन पाल्हावास चौक, गुडिय़ानी, जाटूसाना, बेरली होते हुए रेवाड़ी आ सकते हैं.
  • रेवाड़ी से गुरुग्राम की तरफ यात्रा करने वाहन पटौदी होकर गुरुग्राम की तरफ जा सकते हैं.

ये पढ़ें-क्या देशव्यापी चक्का जाम का समर्थन करेगी कांग्रेस? सुनिए क्या बोले हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details