हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के रेवाड़ी पुलिस ने काटे चालान - रेवाड़ी न्यूज

मास्क नहीं पहनने को लेकर रेवाड़ी पुलिस सख्त नजर आ रही है. गुरुवार को मास्क नहीं पहनने को लेकर पुलिस ने कई लोगों के चालान काटे और उन्हें मास्क भी वितरित किए.

rewari police doing challan of drivers who do not wear masks
मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के रेवाड़ी पुलिस ने काटे चालान

By

Published : Aug 6, 2020, 9:29 PM IST

रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद बहुत लोग बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों और अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए गुरुवार को पुलिस चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें कई लोगों के मास्क नहीं लगाने को लेकर चालान किए गए.

पुलिस द्वारा जुलाई महीने में मास्क नहीं पहनने के चलते 4781 लोगों के चालान किए गए. पुलिस द्वारा काटे गए चालान में 23.90 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया है. रेवाड़ी पुलिस ने जिला की जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें और जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें और यातायात नियमों का पालन भी करें. ताकि पुलिस आपका चालान काट ही न पाए.

मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के रेवाड़ी पुलिस ने काटे चालान

मॉडल टाउन थाना पुलिस प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर ना निकलें और दो गज की दूरी के नियम की पालना करें. महामारी को रोकने के लिए जिला की जनता ने अभी तक पुलिस का पूरा सहयोग किया है, आगे भी इसी तरह सहयोग की पुलिस को लोगों से उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को अपने क्षेत्र में जुआ, सट्टा, नशा, तस्करी या हथियार व अन्य अपराध की जानकारी मिलती है. तो इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस कंट्रोल रुम को दे. जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब हो सके. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले के बारे में नाम, पता व अन्य जानकारियां पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें:सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details