रेवाड़ी: जिले में बगैर मार्क्स लगाकर घूमने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को शहर और मॉडल टाउन थाना पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों का चालान काटा.
कोरोना वायरस में पुलिस की इस कार्रवाई से बगैर मास्क वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. शहर थाना प्रभारी जगदीप मोर ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस प्रशासन की तरफ से पहले ही जिला में कोविड-19 में बगैर मास्क लाग कर घूमने पर कानूनी अपराध घोषित किया जा चुका है. जिसके तहत जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है. इसके तहत बगैर मास्क चलने वाले से 500 रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है.
पुलिस ने बगैर मास्क लगाए लोगों का काटा चालान, देखिए वीडियो पुलिस प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बाद भी शहर में देखने में आ रहा है कि काफी संख्या में लोग बगैर मास्क लगाए ही सड़कों पर घूम रहे हैं. कई लोग पुलिस को देखकर केवल मुंह पर तौलिया लगाकर ही बचाव करते हैं. वहीं ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है कि जो चेतावनी के बाद भी मास्क लगाकर नहीं निकल रहे हैं.
पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जिसमें कई दुकानदार भी ऐसे मिले, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. शहर थाना प्रभारी के अलावा मॉडल टाउन पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में यह कार्रवाई की और बगैर मास्क लगाए हुए लोगों के चालान काटे साथ ही उन्हें मास्क लगाने की सलाह भी दी.
ये भी पढे़ं-मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा