रेवाड़ी: अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए रेवाड़ी पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है. जिसके चलते रेवाड़ी सीआईए पुलिस ने शुक्रवार को बावल रोड स्थित गांव करनावास के पास से एक आरोपी को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी से अवैध शराब की 247 पेटियां भी बरामद (Rewari illegal liquor caught) हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल रेवाड़ी पुलिस अवैध शराब की रोकथाम के लिए बेहद संजीदा है. वहीं नये साल को देखते हुए पुलिस बड़ी मुस्तैदी से गाड़ियों की छानबीन कर रही है. इसी दौरान रेवाड़ी सीआईए पुलिस ने बावल रोड स्थित करनावास के पास अवैध रूप से भरकर जा रही पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपी से जब पुलिस ने संबंधित दस्तावेज मांगे तो आरोपी कागजात दिखाने में असमर्थ रहा. जिसके चलते पुलिस ने आसलवास निवासी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल में भेज दिया.