रेवाड़ी:पुलिस ने आदित्या हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि जिन दो आरोपियों को रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान गांव पातूहेड़ा निवासी सुनील उर्फ सन्नी और भूड़ला निवासी विनोद उर्फ बिन्नी के रूप में हुई है. भाड़ावास पुलिस चौकी इंचार्ज महिपाल ने बताया की 24 अप्रैल 2019 को कतोपर निवासी आदित्य की शहर में लड़ाई झगड़े के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महेश पुत्र हुकम चंद निवासी सती कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं अब रेवाड़ी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर ले लिया है.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर: घर में रखे पटाखों के स्टॉक में आग लगने से दो बच्चे और बुजुर्ग झुलसे
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को आपसी रंजिश के चलते हुए विवाद में आदित्य की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए अब तक आठ आरोपियों तक पहुंच चुकी है. क्योंकि इस झगड़े में करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है अभी पुलिस इसमें गहनता से जांच कर रही है और भी गिरफ्तारियां अभी बाकी है.