रेवाड़ी:सदर थाना पुलिस ने महिला पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शादीपुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण के तौर पर हुई है. पुलिस इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि कुंभावास गांव निवासी रिंकू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त की रात वो परिवार सहित अपने घर में सोया था. रात को करीब 1.30 बजे स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर उनके गांव निवासी ओमदत्त, शादीपुर निवासी नवीन और 3-4 अन्य युवक आए और फोन कर उसे बाहर बुलाया गया.
रेवाड़ी: हत्या की कोशिश के आरोप में तीसरा आरोपी गिरफ्तार ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: विदेशियों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा
जब रिंकू बाहर आया तो इस दौरान हुई कहासुनी में नवीन ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. गोली रिंकू की मां सुरेश देवी को जा लगी. गोली लगने से सुरेश देवी गंभीर से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने बताया कि रिंकू और उसके परिवार को आरोपी 20 हजार रुपये की लेनदेन को लेकर परेशान कर रहे थे और इसी दौरान कहासुनी में गोली चलाई गई. पुलिस ने रिंकू के बयान पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था और अब पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.