हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपहरण कर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया मामला

शनिवार रात को रेवाड़ी में एक नाबालिग का अपहरण कर पास के ही एक गांव में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. बता दें वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

accused of minor girl kidnapping and raping arrested in rewari
अपहरण कर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2020, 11:32 AM IST

रेवाड़ीःनाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात के कुछ घंटों के अदर ही पुलिस ने आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है. दुष्कर्म का मुख्य आरोपी नाबालिग है. ऐसे में पुलिस ने उसे फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुख्य आरोपी नाबालिग

शनिवार रात को रेवाड़ी में एक नाबालिग का अपहरण कर पास के ही एक गांव में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी. वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भी नाबालिग है.

अपहरण कर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया मामला

न्यायिक हिरासत में मुख्य आरोपी

नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया. जहां से उसे बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है. वहीं इस वारदात में सहयोग करने वाले तीन आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम: नशे में धुत 2 सिपाहियों ने कोरोना संदिग्ध महिला से की छेड़छाड़, निलंबित

पिता ने दी थी शिकायत

जानकारी अनुसार नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर घूम रही थी. इसी दौरान बाइक पर आए दो युवक उसे उठाकर ले गए. इसके बाद पास के ही गांव में बने कोटडे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details