रेवाड़ी:आखिरकार रेवाड़ी की स्मार्ट पुलिस ने उस गिफ्ट पैलेस को खोज ही लिया, जिस पर गिफ्ट के लिए बटनदार चाकू बेचे जाते थे. बदमाश प्रवृत्ति के लोगों का ये एकमात्र गिफ्ट पैलेस था. जहां पर बटनदार चाकू उन्हें उपलब्ध हो जाते थे.
गिफ्ट शॉप पर पुलिस की कार्रवाई
बदमाश प्रवृत्ति के लोग अपने आकाओं को लुभाने के लिए उन्हें गिफ्ट के रूप में में बटनदार चाकू भेंट करते थे. पिछले काफी समय से पुलिस इस गिफ्ट पैलेस की तलाश में थी. जहां बदमाशों को गिफ्ट के तौर पर चाकू उपलब्ध कराए जा रहे थे.
शॉप से बरामद 6 चाकू
रेवाड़ी शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार पंजाबी मार्केट स्थित गणपति प्लाजा में बने गुप्ता पैलेस में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने गिफ्ट शॉप से 6 बटनदार चाकू बरामद किए हैं.