हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी पुलिस ने लूूट के चारों आरोपी किए गिरफ्तार, सभी आरोपी नाबालिग - haryana news

रेवाड़ी पुलिस ने ज्वैलर की दुकान से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि चारों आरोपी नाबालिग है.

rewari police arrested four accused of robbery
नाबालिग आरोपी

By

Published : Dec 9, 2019, 8:11 AM IST

रेवाड़ी:जिले में रेवाड़ी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पकड़े गए सारे आरोपी नाबालिग है. सारे आरोपी पैसे लूट कर एस की जिंदगी जीना चाहते थे.

लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी में से दो रेवाड़ी और 2 गुरुग्राम के रहने वाले है. उनसे लूटते हुए जेवर और वारदात में प्रयोग किए गए चाकू भी बरामद कर लिए गए है. उनके कब्जे से एक ऐसी नकली पिस्तौल भी बरामद हुई है. जिसका डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने आज इन चारों आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया.

रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया लूूट के चार आरोपी, देखें वीडियो

चारों आरोपी नाबालिग

डीएसपी मोहम्मद जमाल खान ने बताया कि शनिवार की शाम 6:30 बजे मोहल्ला राम सरोवर स्थित जिंदल ज्वेलर्स शोरूम पर चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए थे. उन्होंने शोरूम संचालक पर चाकू से हमला कर घायल भी कर दिया था.

नकली पिस्तौल दिखाकर की थी वारदात

डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर महज 12 घंटे में ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इन चारों आरोपियों के नाम नहीं बताए हैं. सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि चारों आरोपियों के पास से लूटा हुआ 10 तोला सोना और एक लंबा चाकू बरामद किया है.

बदमाशों ने मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करने की वारदात का खुलासा भी किया है. गौरतलब है कि राम सरोवर गर्दा मस्जिद के पास नगर के शैलेंद्र जिंदल ने जिंदल ज्वेलर्स के नाम से शोरूम किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details