रेवाड़ी: जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गंभीर दिखाई दे रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. सीआईए की टीम ने करीब एक साल में नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ निरंतर सख्त कार्रवाई की है, जिसमें अब तक 34 अभियोग दर्ज किए गए हैं. इनमें कुल 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जघन्य वारदातों में करीब 143 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें पांच इनामी बदमाश भी शामिल हैं. सीआईए रेवाड़ी द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए करीब 1 साल से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरौती, लूट, स्नेचिंग और चोरी की 65 वारदातों को समझाते हुए कुल 143 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अपराध पर रेवाड़ी पुलिस सख्त, पिछले एक साल में करीब 300 अपराधियों को किया गिरफ्तार हत्या के मामलों में संलिप्त 64 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 2 देशी कट्टे, 4 पिस्तौल और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. वहीं पिछले एक साल में जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ निरंतर सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 32 अभियोग दर्ज किए गए हैं जिनमें 70 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 15 लाख 621 हजार 470 रुपये नगदी और 24 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप व कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- मेडिकल फीस बढ़ाने पर छात्रों में रोष, बोले- रोजगार की गारंटी भी दे सरकार
शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 49 अभियोग अंकित किए गए जिनमें 51 आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनके कब्जे से कुल 58 हथियार देसी कट्टा पिस्टल व 8 चाकू 41 रौंद बरामद किए गए हैं. इतना ही नहीं एक साल से पीओ, बेल जंपर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 60 पीओ और 21 बेल जंपर गिरफ्तार किए गए हैं.