रेवाड़ी: शहर के मोहल्ला रामनगर कुतुबपुर निवासी एक युवक से मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव बेवल निवासी सज्जन सिंह उर्फ़ कालू, रामपुरा मोड़ निवासी गुलशन उर्फ चूडली और कुतुबपुर निवासी पंकज के रूप में हुई है. आरोपी सज्जन वर्तमान में मयूर विहार में रह रहा है.
पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी तथा छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है. इस मामले की जांच कर रहे रामपुरा थाना इंचार्ज भारत भूषण ने बताया कि रामनगर कुतुबपुर निवासी बलराम ने कहा था कि 18 मार्च की रात को वो गोपाल देव चौक पर किसी काम से गया था. चौक पर सज्जन गुलशन और पंकज ने उसके साथ मारपीट की.