रेवाड़ी:पीएम मोदी की अपील के बाद रेवाड़ी के लोगों ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य अधिकारियों का ताली और थाली बजाकर धन्यवाद किया. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पीएम मोदी की अपील के बाद रेवाड़ी में आज जनता कर्फ्यू को लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया है.
लोगों ने कहा कि ताली और थाली बजाकर देश-विदेश में सेवा जुटे उन सभी लोगों का हमने धन्यवाद किया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च से जनता से कर्फ्यू लगाने की बात कही थी.
रेवाड़ी के लोगों ने कोरोना कमांडर्स का थाली बजाकर किया सम्मान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों के साथ बजाई थाली और कोरोना वॉरियर्स का किया धन्यवाद
लोगों ने भी जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया. वहीं शाम 5 बजे ताली और थाली बजाकर कोरोना कमांडर्स का धन्यवाद किया. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के 7 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आवश्यक सेवाएं हरियाणा में निरंतर बनाकर रखी जाएंगी. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, बिजली सेवा, पानी की सेवा, सब्जियों की दुकानें निरंतर अपनी सेवाएं देंगी. सीएम ने कहा कि सामान्य किराने की दुकानें भी खुलेंगी.