रेवाड़ी: शनिवार रात को हरियाणा के रेवाड़ी के गढ़ी गांव में सामूहिक आत्महत्या मामले में दंपति की भी सोमवार सुबह मौत हो गई. जबकि परिवार के तीनों बच्चों की रविवार को ही मौत हो गई थी. रविवार देर शाम को तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. वहीं, दंपति के शवों का आज पुलिस रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराएगी. इस मामले में रेवाड़ी पुलिस ने मृतक के भाई व दो भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मृतक दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसकी कसोला थाना पुलिस जांच कर रही है. रेवाड़ी के गांव गढ़ी के रहने वाले लक्ष्मण सिंह बावल क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे. शनिवार रात लक्ष्मण ने अपनी पत्नी, 16 वर्षीय बेटी अनीषा, 14 वर्षीय निशा व 10 वर्षीय बेटे हितेश के साथ खुदकुशी की कोशिश की थी.
पढ़ें:रेवाड़ी में घर में आग लगने से 3 बच्चे जिंदा जले, मां बाप की हालत गंभीर