रेवाड़ी: जिले के जाटूसना क्षेत्र में आने वाले गांव गोपालपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. गांव का रहने वाला युवक महेंद्र अपनी प्रेमिका के साथ लीवइन में रहता था. रविवार अचानक मामूली बात पर दोनों की कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनो खून खराबे पर उतर आए. इतने में तिमतिमाए महेंद्र ने चुन्नी से प्रेमिका का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई और बाद में फांसी लगाकर खुद की भी जान दे दी.
प्यार करने वालों ने मामूली सी बात पर कैसे अपनी जान गंवा दी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर - आत्महत्या
गांव गोपालपुर में प्रेमी जोड़े में कहासुनी हुई. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
कहासुनी में गई प्रेमी जोड़े की जान
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर पहुंचे ग्राम सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेज दिया.बहरहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते तफ्तीश में जुट गई है.