रेवाड़ी: नारनौल हाईवे पर हादसे में घायल हुए सीमा सड़क संगठन के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा एक अप्रैल हो हुआ था जब बाइक से अपने घर लौट रहे दो दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
हादसे के शिकार दोनों दोस्त शादी समारहो से वापस लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक खोल थाना के अंतर्गत कुंड पुलिस चौकी को दी शिकायत में गांव मनेठी निवासी अजित सिंह ने बताया कि उसका लड़का उमेश यादव अपने साथी अनूप यादव के साथ बाइक से एक शादी में शामिल होने गया था. शादी कार्यक्रम के बाद दोनों अपने गांव मनेठी लौट रहे थे, तभी नांधा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.