रेवाड़ी: जिले में सरकार ने 822 आशा वर्कर को स्मार्टफोन दिया है. बता दें कि पिछले लंबे समय से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार से स्मार्ट फोन देने की मांग की जा रही थी. सरकार ने आशा वर्कर को स्मार्टफोन देकर मांग को पूरा कर दिया है.
जिला आशा कोऑर्डिनेटर सुनीता ने बताया कि जिले में 822 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आशा वर्कर को जिओ कंपनी का सिम कार्ड पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था. अब इस सिम कार्ड में प्रतिदिन 1GB डाटा फ्री मिलेगा.
जिला आशा कोऑर्डिनेटर सुनीता ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की पिछले लंबे से समय से स्मार्ट फोन देने की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते पंचकूला से सीधी ऑनलाइन ओपीडी सेवाएं जारी हैं. लेकिन आशाओं के पास स्मार्ट फोन ना होने की वजह से वह अपने कार्य को ठीक से नहीं कर पा रही थीं.